BookValue per share की मदद से किसी भी कंपनी के कुल कीमत का कैसे पता लगाया जाता है ? किसी कंपनी का बुक वैल्यू ज्यादा या कम हो तो इसका कंपनी के सेहत से क्या लेना देना है ?
तो अब आप भी आसानी से इस फार्मूला की मदद से किसी कम्पनी की बुक वैल्यू कैलकुलेट कर के देख सकते हो |
ये भी पढ़ें:
शेयर बाजार में निवेश कैसे करें?
मल्टीबैगर स्टॉक कैसे सर्च करें?
डीमैट अकाउंट क्या है?
ब्लू चिप कम्पनी क्या है?
पेनी स्टॉक क्या है?
BookValue in Hindi
बुक वैल्यू को जानने से पहले आप से एक सवाल हैं -
जब किसी कंपनी को एक निश्चित समय पर बेचा जायेगा तो आप उस कंपनी के कुल कीमत का पता कैसे लगायेंगे ?
इसका जवाब है बुक वैल्यू (Book Value per Share) , आपने एकदम सही पढ़ा |
Book Value (बुक वैल्यू) किसी भी कंपनी या वस्तु की वह कीमत होती है, जो एक निश्चित समय पर उसे बेचने पर प्राप्त होती है |
आइये इसे एक उदहारण की मदद से समझने की कोशिश करते है -
मान लीजिये एक कंपनी ABC है जो बंद होने के कगार पर है अब ऐसे समय में जब कंपनी के एसेट्स (Assets) जैसे जमीन , प्लांट , मशीन आदि को बेचा गया(100 करोड़ ) जिसे रिज़र्व में जोड़ा तो 3500 करोड़ का हुआ |
कंपनी का शेयर कैपिटल 25 करोड़ है मतलब शेयर कैपिटल और रिज़र्व 3525 करोड़ के है |
कम्पनी ने अपने उपर की सारे कर्ज (debts) को चुकाया जो लगभग 1025 करोड़ था |
तो कम्पनी ABC का कुल कीमत 3525 - 1025 = 2500 करोड़ हुआ, लेकिन इस 2500 करोड़ को कंपनी के टोटल शेयर होल्डर के बीच में बांटने पर जो वैल्यू आएगी वही इस कंपनी का बुक वैल्यू होगा |
Book Value Formula
बुक वैल्यू कैलकुलेशन करना बहुत ही आसन है -
Share Capital + Reserves / Total Number of shares = Book Value
शेयर कैपिटल + रिज़र्व / कंपनी के कुल शेयर = बुक वैल्यू
शेयर कैपिटल + रिज़र्व = 2500 करोड़
कुल शेयर की संख्या = 25 करोड़
2500 करोड़ / 25 करोड़ = 100 रुपये (बुक वैल्यू )
तो अब आप भी आसानी से इस फार्मूला की मदद से किसी कम्पनी की बुक वैल्यू कैलकुलेट कर के देख सकते हो |
ये भी पढ़ें:
शेयर बाजार में निवेश कैसे करें?
मल्टीबैगर स्टॉक कैसे सर्च करें?
डीमैट अकाउंट क्या है?
ब्लू चिप कम्पनी क्या है?
पेनी स्टॉक क्या है?