एक बेहतर निवेशक बनने व लाभ लेने के लिए Mutual Fund के सभी प्रकार को समझना आवश्यक है | इस पोस्ट में चर्चा करेंगे कि Mutual Fund कितने प्रकार के होते है ?

Mutual Fund कितने प्रकार के होते है?
Mutual Fund बहुत सारे अलग अलग लोगों से एकत्रित किया हुआ बहुत सारा पैसा है जिसे इन्वेस्टमेंट के लिए लोगों से, लोगों के फायदे के लिए कलेक्ट किया जाता है |
लेकिन क्या कोई एक ही कम्पनी इन सारे फंड्स को कलेक्ट या मैनेज करने का काम करती है तो ऐसा नही है |
भारत में लगभग 50 से भी ज्यादा म्युचुअल फंड्स हाउस या कम्पनी काम कर रही है जो लोगों का पैसा इकठ्ठा करती है |
जिसकी वजह से हमारे पास बहुत सारे ऑप्शन्स ( Mutual Funds Scheme ) है जिसे अलग अलग कम्पनिया प्रोवाइड करती है |
Mutual Fund Types
म्युचुअल फंड्स में निवेश करने उद्देश्य अलग अलग हो सकता है इसी को ध्यान में रखते हुए कोई भी म्युचुअल फंड्स हाउस या कम्पनी अपने स्कीम लाती है |
Based on Asset Class (एसेट क्लास पर आधारित )
इस प्रकार के फंड्स अलग अलग एसेट में इन्वेस्ट करते है जैसे: बांड्स, शेयर, आदि |
- Equity Funds
- Debt Funds
- Hybrid or Balanced Funds
- Tax - Saving Funds
- Sector Funds
- Index Funds
- Funds of Funds
Based on Structure (स्ट्रक्चर पर आधारित )
स्ट्रक्चर आधारित म्यूच्यूअल फंड्स वे होते है जो एक निश्चित समय में ख़रीदा एक बेचा जा सकता है -
- Closed-Ended Funds
- Open-Ended Funds
Based on Investment Objective(लक्ष्य पर आधारित )
इस प्रकार के म्यूच्यूअल फंड्स स्कीम आपके इन्वेस्टमेंट लक्ष्य को ध्यान में रखकर बनाया जाता है -
- Growth Funds
- Income Funds
- Liquid Funds