शेयर बाजार से शेयर खरीदनें के लिए डीमैट अकाउंट खुलवाना जरुरी होता है, डीमैट अकाउंट जिसमे शेयर खरीद कर रखा जाता है तो आइये डिटेल में जानते है कि डीमैट अकाउंट क्या है इसे कहाँ व कैसे खोलें ?
Demat Account क्या है ( Demat Account in Hindi )
डीमैट अकाउंट एक ऐसा अकाउंट है जो बैंक अकाउंट की तरह ही होता है इसमें फर्क यह है कि हम बैंक अकाउंट में पैसे रखते है जबकि डीमैट अकाउंट में शेयर रखा जाता है |
डीमैट अकाउंट में आपको शेयर मार्केट से शेयर खरीदनें के लिए ही पैसे रखने होते है पर इसमें कोई भी मिनिमम बैलेंस रखने की जरुरत नही है |
Demat Account कहाँ खोले ( Demat Account Kaha Khole)
जिस प्रकार हम किसी अच्छे बैंक में खाता खोलते है उसी प्रकार डीमैट अकाउंट खोलने के लिए हमें एक अच्छा सा स्टॉक ब्रोकर चुनना होता है जो आपको अच्छी सर्विसेस देता हो |
भारत में बहुत सारे स्टॉक ब्रोकर है, उसमें से हमारे लिए अच्छा स्टॉक ब्रोकर चुनना बहुत चुनौती-भरा काम है | उनमे से कुछ मुख्य निम्न है जिनमें आप अपना खाता खुलवा सकतें है | इसे मैंने क्रम से रखा है -
- Zerodha
- Upstox
- Angel Broking
- 5 Paisa
- Samco
- MotilalOswal
- ShareKhan
इन सबके आलावा हमारे पास कई बैंक भी है जो डीमैट अकाउंट खोलते है या स्टॉक ब्रोकर की सर्विसेस देते है -
- Kotak Securities LTD
- ICICI Securities LTD
- SBI (State Bank of India )
- Axis Securities LTD
- HDFC Securities LTD
Demat Account खोलने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें
- एक अच्छा स्टॉक ब्रोकर चुने
- स्टॉक ब्रोकर जो कम से कम या जीरो ब्रोकरेज (सर्विसेस के लिए चार्ज ) ले रहा हो
- फुल सर्विस ब्रोकर हर महीनें स्टॉक टिप्स के नाम पर चार्जर्स लेते है, अतः जीरो ब्रोकरेज को चुन सकते है |
Demat Account कैसे खोले ( Demat Account Kaise Khole)
अगर हम डीमैट अकाउंट खोलना चाहते है तो कुछ Documents की आवश्यकता होती है, हम उन डॉक्यूमेंट का प्रयोग कर सकते है जिनसे हमनें अपना बैंक अकाउंट खोला था | जैसे -
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- एक फ़ोटो
वही एड्रेस प्रूफ के लिए हम इनमे से कोई भी एक डाक्यूमेंट्स दे सकते है -
- वोटर कार्ड
- राशन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- इलेक्ट्रीसिटी बिल
- पासपोर्ट
इनकम प्रूफ के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- कैंसल चेक ( Cheque )
- या बैंक स्टेटमेंट
Demat Account कहा खुलता है ( Demat Account Kaha Khulta Hai )
इंडिया में SEBI (Securities Exchange Board of India) के निर्देशानुशार Demat account केवल दो संस्थाओ के द्वारा खोले जाते है:
- Central Depository Services Limited (CDSL)
- National Securities Depository Limited(NSDL)
हम डीमैट अकाउंट खोलने के लिए डायरेक्ट इन दोनों संस्थाओ के पास नही जा सकते है लेकिन अपने मनपसंद स्टॉक ब्रोकर या बैंक के पास जाकर अपना Demat Account खुलवा सकते है |
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए कुछ मामूली सी फीस (400 से 500 रूपयें ) स्टॉक ब्रोकर व बैंक लेते है जो केवल एक बार अकाउंट ओपन करते वक़्त ही लगता है | इसके अलावा Demat Account में दी जा रही सेवाओं के लिए Annual maintanence Charge (AMC ) लिया जाता है जो साल भर का लगभग 300 रूपये होता है |