पैसो को निवेश करने से रिस्क तो होता है, कहीं पर ज्यादा रिस्क तो कही पर कम रिस्क और म्यूच्यूअल फण्ड भी इससे बचा नही है | म्यूच्यूअल फण्ड में भी रिस्क होते है लेकिन कितना रिस्क होता है ये बता पाना आसान नही है | फिर भी चलिए जानते है कि म्यूच्यूअल फण्ड में रिस्क क्या होता है |
ऐसा ही बोला जाता है न टीवी में आने वाले विज्ञापनों में "म्यूच्यूअल फण्ड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, योजना से जुड़ें सारे दस्तावेज़ सावधानी से पढ़े |"
यहाँ बाजार कोई भी हो सकता है जैसे शेयर बाजार, गोल्ड, रियल एस्टेट, बांड मार्केट आदि | म्यूच्यूअल फण्ड निवेश का एक बेहतर विकल्प माना जाता है क्योकिं यह डाईवर्सिफ़िइड होता है |
डाईवर्सिफ़िइड मतलब म्यूच्यूअल फण्ड में लगायें निवेशकों का पैसा अलग-अलग एसेट जैसेः शेयर बाजार(इक्विटी), बांड(डेब्ट) आदि में लगाये जाते है इसलिए इन एसेट के आधार पर म्यूच्यूअल फण्ड के कई प्रकार है और इन्ही के आधार पर रिस्क लेवल भी| जैसे -
मार्केट रिस्क तो सभी के लिए एक सामान होता है लेकिन फण्ड मैनेजर व उसकी टीम की क्षमता का रिस्क हर एक फण्ड में अलग- अलग हो सकता है |
एक अच्छा फण्ड मैनेजर मार्केट रिस्क से भी बचा सकता है इसलिए म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश के रिस्क को कम करने के लिए एक अच्छे फण्ड मैनेजर को चुनना बहुत अवश्यक है |
एक अच्छा फण्ड मैनेजर चुनने के लिए फण्ड मैनेजर ट्रैक रिकार्ड चेक करें, कितने फण्ड मैनेज कर रहा है ? कितने रिटर्न ला रहा है ?
Are Mutual Funds Risky?
"Mutual funds investments are subject to market risk. Please, read all scheme related documents carefully before investing."ऐसा ही बोला जाता है न टीवी में आने वाले विज्ञापनों में "म्यूच्यूअल फण्ड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, योजना से जुड़ें सारे दस्तावेज़ सावधानी से पढ़े |"
यहाँ बाजार कोई भी हो सकता है जैसे शेयर बाजार, गोल्ड, रियल एस्टेट, बांड मार्केट आदि | म्यूच्यूअल फण्ड निवेश का एक बेहतर विकल्प माना जाता है क्योकिं यह डाईवर्सिफ़िइड होता है |
डाईवर्सिफ़िइड मतलब म्यूच्यूअल फण्ड में लगायें निवेशकों का पैसा अलग-अलग एसेट जैसेः शेयर बाजार(इक्विटी), बांड(डेब्ट) आदि में लगाये जाते है इसलिए इन एसेट के आधार पर म्यूच्यूअल फण्ड के कई प्रकार है और इन्ही के आधार पर रिस्क लेवल भी| जैसे -
- इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड
- डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड
- हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड
इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड
इस फण्ड का रिस्क ज्यादा होता है क्योकिं इक्विटी फण्ड का पैसा शेयर बाजार में कंपनियों के शेयर खरीदनें में लगाया जाता है | इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड कई प्रकार के हो सकते है | जैसे: स्मालकैप, लार्ज कैप आदि |डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड
इस फण्ड में रिस्क कम होता है क्योकिं डेब्ट फण्ड का पैसा कंपनियों के बांड में व सरकारी बांड में भी लगाया जाता है | डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड के भी अलग- अलग प्रकार है | जैसे: गिल्ट फण्ड, इनकम फण्ड आदि|हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड
इस फण्ड का पैसा कंपनियों के शेयर में और सरकारी व कंपनी के बांडों लगाया जाता है इसलिए इसमें रिस्क मीडियम होता है | इनके भी कई प्रकार होते है | जैसेः बैलेंस्ड फण्ड, डायनामिक फण्डक्या मार्केट रिस्क के अलावा और भी कोई जोखिम है ?
हां, और म्यूच्यूअल फण्ड के रिस्क को कुछ फैक्टर से पता किया जा सकता है और इनमें निवेश करने के लिए उन रिस्क को भी कम किया जा सकता है |फण्ड मैनेजर की क्षमता व मैनेजमेंट
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के बाद एक रिस्क फण्ड मैनेजर की क्षमता है मतलब अगर आपनें पैसें इन्वेस्ट कियें और फण्ड मैनेजर ने अच्छा परफोर्म नही किया तो आपको रिटर्न भी अच्छे नही मिलेंगे |मार्केट रिस्क तो सभी के लिए एक सामान होता है लेकिन फण्ड मैनेजर व उसकी टीम की क्षमता का रिस्क हर एक फण्ड में अलग- अलग हो सकता है |
एक अच्छा फण्ड मैनेजर मार्केट रिस्क से भी बचा सकता है इसलिए म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश के रिस्क को कम करने के लिए एक अच्छे फण्ड मैनेजर को चुनना बहुत अवश्यक है |
एक अच्छा फण्ड मैनेजर चुनने के लिए फण्ड मैनेजर ट्रैक रिकार्ड चेक करें, कितने फण्ड मैनेज कर रहा है ? कितने रिटर्न ला रहा है ?
0 Comments