भारत में म्यूच्यूअल फण्ड का निवेश लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन कई बार निवेशकों के मन में यह सवाल आता है कि क्या म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना सुरक्षित है ? कोई म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी अपना बिज़नस बंद करके भाग जाएगी तो क्या होगा ? तो चलिए जानते है |
म्यूच्यूअल फण्ड में मार्केट से जुड़े रिस्क होते है क्योकिं म्यूच्यूअल फण्ड का पैसा शेयर बाजार, बांड, गोल्ड आदि सिक्योरिटीज़ में लगाया जाता है लेकिन इन रिस्क को आप अपने रिस्क प्रोफाइल के आधार पर कम या ज्यादा कर सकते हो |
आप म्यूच्यूअल फण्ड के कोई भी प्रकार - इक्विटी फण्ड, डेट फण्ड, हाइब्रिड फण्ड चुन सकते है| अब मान लीजिये कि आप ने एक बेहतर म्यूच्यूअल फण्ड चुन लिया और आपको अच्छे रिटर्न की भी उम्मीद है लेकिन क्या म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना सुरक्षित है ? क्या हम म्यूच्यूअल फण्ड हाउस पर इतना भरोसा कर सकते है कि वे हमारे पैसे लेकर भाग नही सकती है ?
SEBI का काम ही यह है कि कोई भी निवेशकों के पैसे को हानि न पंहुचा सके और यदि कोई ऐसा करने की कोशिश करते भी पाया जाता है तो उसपर तुरंत कड़ी कार्यवाही की जाती है |
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना सुरक्षित होता है इसमें इन्वेस्ट करने से आपको बिल्कुल भी नहीं डरना चाहिए क्योकिं भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड (सेबी) आपके पैसे की सेफ्टी के लिए जरुरी कदम उठाता है जो नीचें दिए गये है -
म्यूच्यूअल फण्ड में मार्केट से जुड़े रिस्क होते है क्योकिं म्यूच्यूअल फण्ड का पैसा शेयर बाजार, बांड, गोल्ड आदि सिक्योरिटीज़ में लगाया जाता है लेकिन इन रिस्क को आप अपने रिस्क प्रोफाइल के आधार पर कम या ज्यादा कर सकते हो |
आप म्यूच्यूअल फण्ड के कोई भी प्रकार - इक्विटी फण्ड, डेट फण्ड, हाइब्रिड फण्ड चुन सकते है| अब मान लीजिये कि आप ने एक बेहतर म्यूच्यूअल फण्ड चुन लिया और आपको अच्छे रिटर्न की भी उम्मीद है लेकिन क्या म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना सुरक्षित है ? क्या हम म्यूच्यूअल फण्ड हाउस पर इतना भरोसा कर सकते है कि वे हमारे पैसे लेकर भाग नही सकती है ?
क्या म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश सुरक्षित है?
सिक्म्यूयोरिटीज एंड एक्च्यूसचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (SEBI) एक ऐसी संस्था है जो शेयर बाजार , म्यूच्यूअल फण्ड जैसे सिक्योरिटीज को रेगुलेट (कण्ट्रोल ) करती है |SEBI का काम ही यह है कि कोई भी निवेशकों के पैसे को हानि न पंहुचा सके और यदि कोई ऐसा करने की कोशिश करते भी पाया जाता है तो उसपर तुरंत कड़ी कार्यवाही की जाती है |
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना सुरक्षित होता है इसमें इन्वेस्ट करने से आपको बिल्कुल भी नहीं डरना चाहिए क्योकिं भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड (सेबी) आपके पैसे की सेफ्टी के लिए जरुरी कदम उठाता है जो नीचें दिए गये है -
- म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी या एसेट मैनेजमेंट कंपनी को रेगुलेट (कण्ट्रोल ) करता है
- कोई भी स्कीम या प्रोडक्ट को SEBI के द्वारा ही अनुमति दी जाती है
- सेबी के नियम अनुसार कोई म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी बिज़नस बंद करके भाग नही सकती है
- म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी बिज़नस बंद करना चाहती है तो सेबी के नियमों का पालन करना होता है
- म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी दिवालिया (बैंकरप्ट) होने पर भी स्कीम का पैसा सुरक्षित होता है क्योकिं यह एक ट्रस्ट में होता है और म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी पैसे को हाथ नही लगा सकती है
- म्यूच्यूअल फण्ड कंपनियों का रेगुलर ऑडिट SEBI करता है
Mutual funds arose an alternative to investment in equity because most investors neither had the time nor the acumen to monitor stock trends or be updated with the latest financial news to keep their investments optimum.
Balas