क्या आप जानते है Share Bazaar कैसे काम करता है? Share Bazaar में प्राइस कैसे बदलता रहता है ? कौन सी वजह के कारण स्टॉक प्राइस ऊपर जाता है और कौन से फैक्टर के स्टॉक प्राइस नीचें जाता है ? तो चलिए जानते है आखिर कौन Share Bazaar को चलाता है |
मान लीजिये एक कंपनी ABC है जो सायकल बनाने का बिज़नस करती है और जिसका तिमाही रिजल्ट आज आने वाली है | तो अब आप ABC के शेयर खरीदेंगे या बेचेंगे ?
मुझे यकीन है आप रिजल्ट के आने का इंतजार कर सकते है और अन्य मार्केट प्रतिभागी भी क्योकिं स्टॉक मार्केट में ऐसे होने वाले इवेंट्स ही शेयर के दाम को घटाने व बढ़ाने का समाचार देते है |
चलिए देखतें है आज आने वाला तिमाही रिजल्ट के आधार पर शेयर का दाम कैसे घटेगा या बढ़ेगा|
अब नियम कहता है कि जब ज्यादा लोग बेचने वाले हो जाते है तो किसी भी वस्तु की कीमत कम हो जाती है | कंपनी ABC के शेयर के दाम भी कम हुए क्योकिं सभी इसके शेयर बेच रहे थे |
अब नियम कहता है कि ज्यादा लोग जब किसी वस्तु को खरीदने की मांग करते है तो उस वस्तु की कीमत बढ़ जाती है | कंपनी ABC के शेयर के दाम भी बढ़ गये क्योकिं सभी इसके शेयर खरीद रहे थे |
इस प्रकार से जब स्टॉक मार्केट से किसी शेयर को ख़रीदा या बेचा जाता है जिससे स्टॉक मार्केट ऊपर नीचें होता है | इसी तरह से किसी भी देश का स्टॉक मार्केट काम करता है |
Share Bazaar कैसे काम करता है
जब स्टॉक प्राइस घटता या बढ़ता है तो इससे ट्रेडर/इन्वेस्टर को घाटा व फायदा होता है इसलिए ट्रेडर/इन्वेस्टर कंपनियों के शेयर को खरीदते व बेचते है |मान लीजिये एक कंपनी ABC है जो सायकल बनाने का बिज़नस करती है और जिसका तिमाही रिजल्ट आज आने वाली है | तो अब आप ABC के शेयर खरीदेंगे या बेचेंगे ?
मुझे यकीन है आप रिजल्ट के आने का इंतजार कर सकते है और अन्य मार्केट प्रतिभागी भी क्योकिं स्टॉक मार्केट में ऐसे होने वाले इवेंट्स ही शेयर के दाम को घटाने व बढ़ाने का समाचार देते है |
चलिए देखतें है आज आने वाला तिमाही रिजल्ट के आधार पर शेयर का दाम कैसे घटेगा या बढ़ेगा|
कंडीशन 1:
कंपनी ABC का रिजल्ट ख़राब आया, कंपनी ने प्रॉफिट न करके नुकसान उठाया | अब ऐसे में यह नेगेटिव खबर पूरे जगह फैलती है और सभी निवेशक/ट्रेडर अगले दिन इस कम्पनी के स्टॉक को बेचने लगते है क्योकिं कम्पनी को घाटा हुआ है |अब नियम कहता है कि जब ज्यादा लोग बेचने वाले हो जाते है तो किसी भी वस्तु की कीमत कम हो जाती है | कंपनी ABC के शेयर के दाम भी कम हुए क्योकिं सभी इसके शेयर बेच रहे थे |
कंडीशन 2:
ABC कम्पनी का रिजल्ट अच्छा आता है, कम्पनी का मुनाफा बढ़ जाता है | यह एक पॉजिटिव खबर है और जब यह खबर निवेशकों/ट्रेडर्स को पता चलता है तो वे ABC के शेयर खरीदनें लगते है |अब नियम कहता है कि ज्यादा लोग जब किसी वस्तु को खरीदने की मांग करते है तो उस वस्तु की कीमत बढ़ जाती है | कंपनी ABC के शेयर के दाम भी बढ़ गये क्योकिं सभी इसके शेयर खरीद रहे थे |
इस प्रकार से जब स्टॉक मार्केट से किसी शेयर को ख़रीदा या बेचा जाता है जिससे स्टॉक मार्केट ऊपर नीचें होता है | इसी तरह से किसी भी देश का स्टॉक मार्केट काम करता है |