क्या आप जानते है Liquid Fund क्या होता है ? और आपको Liquid Fund में कितने समय के लिए पैसे लगाने सही है? व Liquid fund के क्या-क्या फायदे है ? तो आइये देखते है Liquid Fund से जुड़ी सारी जानकारी को |
Liquid Fund उन निवेशक के लिए एक बेहतर आप्शन हो सकता है जो शोर्ट टर्म के लिए अपने आइडियल पड़े हुए पैसे को कम रिस्क के साथ, कम समय के लिए निवेश करना चाहते है | इस फण्ड से आपको सेविंग अकाउंट से बेहतर रिटर्न मिल सकता है |
हाई रिटर्न- लिक्विड फण्ड लॉन्ग टर्म (3 वर्ष से अधिक) में आपको 7% का रिटर्न दे सकता है, और यह रिटर्न एक सेविंग बैंक अकाउंट में दिए गये रिटर्न से बेहतर है |
कम रिस्क - लिक्विड फण्ड का पैसा कम समय में मैच्योर होने वाले सिक्योरिटीज व हाई क्रेडिट रेटिंग सिक्योरिटीज में लगाया जाता है इसलिए इस फण्ड में कम रिस्क होता है |
Liquid Fund क्या है? (Liquid Fund in Hindi)
Liquid Fund एक प्रकार का डेब्ट फण्ड है, डेब्ट फण्ड जिसमे लगाया गया पैसा लॉन्ग टर्म के लिए डेब्ट सिक्योरिटीज व मनी मार्केट सिक्योरिटीज जैसे गवर्मेंट बांड, कमर्शियल पेपर, आदि में निवेश किया जाता है, जिनका मैच्योरिटी 91 दिन का होता है |Liquid Fund उन निवेशक के लिए एक बेहतर आप्शन हो सकता है जो शोर्ट टर्म के लिए अपने आइडियल पड़े हुए पैसे को कम रिस्क के साथ, कम समय के लिए निवेश करना चाहते है | इस फण्ड से आपको सेविंग अकाउंट से बेहतर रिटर्न मिल सकता है |
Liquid Fund के लाभ
हाई लिक्विडिटी- लिक्विड फण्ड अपने लिक्विडिटी के लिए ही पोपुलर है | इन्वेस्टर जब चाहे तब अपना फण्ड निकाल (रिडीम) सकते है और 1-2 दिन के अंदर आपका पैसा आपके दिए गये बैंक अकाउंट में आ जाता है |हाई रिटर्न- लिक्विड फण्ड लॉन्ग टर्म (3 वर्ष से अधिक) में आपको 7% का रिटर्न दे सकता है, और यह रिटर्न एक सेविंग बैंक अकाउंट में दिए गये रिटर्न से बेहतर है |
कम रिस्क - लिक्विड फण्ड का पैसा कम समय में मैच्योर होने वाले सिक्योरिटीज व हाई क्रेडिट रेटिंग सिक्योरिटीज में लगाया जाता है इसलिए इस फण्ड में कम रिस्क होता है |