शेयर बाजार ने पैसा कमाने के मामले में कईयों को लुभाया है, पर शेयर बाजार से पैसा उसी ने कमाया है जिसने इसे समझ कर पैसा लगाया है |
आइये आज मैं आपको शेयर बाजार से पैसे कमाने के सेक्रेस्ट्स के बारे में बताता हूँ | शेयर बाजार जो सभी इन्वेस्टमेंट जैसेः फिक्स्ड डिपोजिट, सोना, रियल एस्टेट आदि से बहुत अधिक रिटर्न दे सकता है पर अगर शेयर बाजार में सही से इन्वेस्ट किया नहीं तो ये आपको बहुत ज्यादा का नुकसान करा सकती है इसलिए इसे समझ कर पैसा लगाने में ही भलाई है |
शेयर बाजार अधिक पैसे कमाने का मौका देता है इसलिए इसमें आपको पैसा जरुर इन्वेस्ट करना चाहिए, लेकिन इसमें उसी पैसों को इन्वेस्ट करना है जिसकी जरूरत आपको नहीं होने वाली है, और जो loss हो जाये तब भी आपको कोई फर्क न पड़े |
आज वारेन बुफे, राकेश झुनझुनवाला, रामदेव अग्रवाल, विजय केडिया आपने ऐसे कई नाम सुने होंगे जिन्होंने शेयर बाजार से बहुत पैसा कमाया है | अगर आप इनके इंटरव्यू शो आदि देखे है तो आपको यह पता होगा कि ये सारे इन्वेस्टर्स कभी भी यह नही बोलते है कि हमने शोर्ट टर्म में पैसा कमाया है बल्कि सभी हमेशा सही कम्पनी को चुनकर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की सलाह देते है |
अगर आप किसी भी सफल इन्वेस्टर से पूछते है कि आपकी सफलता का राज क्या है तो हर सफल इन्वेस्टर यही कहेंगे की लम्बी दौड़ के घोड़ो पर दाव लगाव यानि कि ऐसी कम्पनी चुनों जो आने वाले समय में बहुत ज्यादा पैसा कमाने वाली है |
अब यह इतना आसान नहीं है कि यह अनुमान लगाया जा सके कि कौन सी कम्पनी भविष्य में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली है, इसमें कई बार आपका अनुमान सही हो सकता है और कई बार आप गलत हो सकते है |
रामदेव अग्रवाल कहते है कि मैं ऐसी कम्पनी में पैसा लगाता हूँ जिसमे कम्पनी तेजी से भागे तो खूब सारा पैसा बनाके दे वरना कम से कम 25% रिटर्न देके जाती है |
शेयर बाजार से पैसा कमाने का राज | Secret of Making money in the Share market
सही कम्पनी चुनों - किसी भी कम्पनी के शेयर खरीदने से पहले उस कम्पनी के बिज़नस के बारे में अच्छे से जानो कम्पनी क्या करती है ? कम्पनी का प्रोडक्ट क्या है ? कम्पनी कैसा सर्विस देती है ? कम्पनी के ग्राहक कौन है ? इसके बाद यह देखो कि कम्पनी कितना प्रॉफिट कमा रही है | यह सभी चीजे जानने के लिए खुद से रिसर्च करो, उसके बाद ही कंपनी सही लगे तो ही इन्वेस्ट करें |
लम्बे समय के लिए पैसे लगाओ - वारेन बुफे कहते है कि अगर आप किसी कम्पनी को 10 साल के लिए नहीं खरीद सकते है तो उसे 10 मिनट के लिए भी मत खरीदो |
शेयर बाजार में बहुत सारे लोग पैसे कमाते है लेकिन शेयर बाजार से रातोंरात पैसा कमाना संभव नही है | शेयर जो कि बिज़नस का हिस्सा होता है, इसलिए उसका कीमत भी बिज़नस बढ़ने के साथ बढ़ता है मतलब जब कोई कम्पनी अपना प्रॉफिट हर साल बढाती जाती है तो उसका शेयर का दाम भी बढ़ते जाता है | और इसके लिए आपको 5-10 साल इंतजार भी करना पड़ता है |
धैर्य रखों - शेयर बाजार में आज लगायें पैसे को जितना अधिक समय देते है उतना अधिक पैसा बढ़ता है बशर्ते कम्पनी का चुनाव सही हो व कम्पनी रेगुलर तौर पर अच्छा परफॉर्म कर रही हो | वारेन बुफे, रामदेव अग्रवाल, राकेश झुनझुनवाला इन सभी ने लॉन्ग टर्म के लिए पैसे इन्वेस्ट किये और धैर्य रखा तभी जाकर उन्होंने शेयर बाजार से पैसे कमाए है |