इस पोस्ट में हम जानने वाले है कि किसी कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड क्या है और यह ROCE किसी कंपनी के बारे में क्या बताता है | इसके साथ ही हम यह भी देखने वाले है कि ROCE निकालता कैसे है और ROCE व ROE में फर्क क्या है और हमें किसे कब प्रयोग करना है |
Return on Capital Employed क्या है
किसी भी कंपनी का Return on Capital Employed हमें यह बताता है कि उस कंपनी ने अपने कुल कैपिटल या पूंजी में कितना कमाई किया है | किसी भी कंपनी के कुल कैपिटल में शेयरहोल्डर का पैसा व उधार का पैसा आता है मतलब कि कंपनी के पास जितना भी पूंजी है चाहे वह शेयरहोल्डर का पैसा हो या उधार का पैसा दोनों को शामिल करंता है और अपना बिज़नस करता है | ROCE यह बताता है कि उस टोटल कैपिटल में कंपनी ने कितना मुनाफा कमाया है |
Return on Capital Employed कब देखना है
जब कोई कंपनी उधार लेकर अपना बिज़नस करती है तो शेयरहोल्डर को अपने पैसे पर कितनी कमाई मिल रही है इसका सही से पता लगा पाना रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) से संभव नही है लेकिन ROCEको देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि कंपनी को शेयरहोल्डर के पैसो व उधार के पैसों पर कितना रिटर्न मिल रहा है |
किसी कंपनी का ROCE हमें तभी देखना सही है जब वह कंपनी उधार में पैसे लेकर बिज़नस कर रही है क्योंकि ROE से हमें इसकी सही जानकारी नहीं मिलती है |