When to Buy Shares
जब एक इन्वेस्टर सही समय में शेयर खरीदता है तो उसे रिटर्न भी अच्छा मिलता है | आप भी निश्चित रूप से इस मौके का इंतजार कर रहें होंगे,जब शेयर खरीदने का सही समय होता है | तो चलिए जानतें है कुछ ऐसें ही अवसर को कैसे पहचानते है |स्टॉक का सेल
आप अमेज़न या फ्लिप्कार्ट आदि पर शॉपिंग कब करते है ? मुझे आपका उत्तर पता है, जब ये कंपनिया "महा सेल" लाते है और डिस्काउंट देते है तब, है ना! इसी प्रकार स्टॉक मार्केट में भी सेल लगता है, ऐसा मौका स्टॉक मार्केट में आपके लिए तब आता है, जब मार्केट डाउन होता है, और सब डर रहे होते है कि आगे क्या होगा, लेकिन एक चालक इन्वेस्टर इस मौके का इंतजार करता है |आपके रेंज में हो
आप सोच रहे होंगे "आपके रेंज में हो" इसका क्या मतलब है? यहाँ मेरा मतलब है, जब आप स्टॉक का रिसर्च करते है और शेयर को खरीदने का सही रेंज या प्राइस निर्धारित करते है तो उस रेंज पर अगर स्टॉक का प्राइस जाये तो आपको खरीद लेना चाहिए |अंडरवैल्यूड स्टॉक
जब आप किसी स्टॉक का intrinsic value निकलते है तो आपको पता होता है कि शेयर का रियल वैल्यू क्या है लेकिन स्टॉक मार्केट में शेयर का दाम ऊपर नीचे होते है इसलिए जब कोई स्टॉक intrinsic value से ऊपर ट्रेड हो रहा हो तो आपको शेयर नही खरीदने चाहिए बल्कि स्टॉक intrinsic value से नीचे ट्रेड हो तब ख़रीदे |नये प्रोडक्ट लॉन्च
जब कोई 10-15 साल पुरानी कंपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट करके नया प्रोडक्ट लॉन्च करती है तो यह भी शेयर खरीदनें का सही समय होता है, लेकिन आपको नये प्रोडक्ट का बाजार में डिमांड है या नही, जरुर चेक कर लेना चाहिए |