अगर आप लोन लेना चाहते है या क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए आपका सिबिल स्कोर 750+ होना चाहिए, लेकिन किसी कारण से आपका सिबिल स्कोर कम है और आप अपने सिबिल स्कोर को बढ़ाना चाहते है, तो यह स्टेप्स फॉलो करके आप अपने सिबिल स्कोर को बढ़ा सकते है |
सिबिल स्कोर क्या है ? Cibil Score Kya Hai
सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच का अंक होता है जो आपके क्रेडिट रिपोर्ट को दर्शाता है, अगर आपका सिबिल स्कोर 300 है तो यह बहुत ही ख़राब है और अगर आपका सिबिल स्कोर 900 है तो यह बहुत ही अच्छा है |
अगर आपका सिबिल स्कोर 750 है तो बैंक या NBFC कम्पनीज़ में लोन के प्रोसेस होने में कोई दिक्कत नहीं आता है लेकिन अगर आपका सिबिल स्कोर 700-750 से कम है तो फिर आपको थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है |
लेकिन अगर आप इन दिक्कतों से बचना चाहते है तो आपको अपने सिबिल स्कोर में सुधार करना होगा जिसके बाद बाद लोन प्रोसेस में आपको कोई परेशानी नहीं आएगी |
तो चलिए जानते है कि आप अपना सिबिल स्कोर कैसे बढ़ा सकते है |
सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाये ? Cibil Score Kaise Badhaye
नीचें दिया गया स्टेप्स सिबिल स्कोर बढ़ाने का सबसे सरल तरीका है, जिसे फॉलो करके आप अपने सिबिल स्कोर को आसानी से बढ़ा सकते है -
1 अपने लोन के किस्तों को समय से 1-2 दिन पहले जमा कर दें
2 अगर क्रेडिट कार्ड है तो लिमिट का 60% अमाउंट ही यूज़ करें
3 क्रेडिट कार्ड का पूरा बिल, समय से पेमेंट कर दें
4 अपने इनकम का 40% हिस्से का ही लोन क़िस्त बनवाएं या छोटा लोन क़िस्त बनवाए
5 लोन तभी निकालें, जब उस पैसे से पैसा कमाना हो, दिखावे के लिए लोन न ले
6 एक समय में कई लोन, क्रेडिट कार्ड न ले